शिवा पाठशाला, कस्तूरबा सहित जनपद में मनाई गई गांधी व शास्त्री जंयती,बच्चों को दोनों महापुरुषों के आदर्शों को जीवनपर्यात पालना करना चाहिए -डॉ.सुमन अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, सत्येंद्र
हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
नगर के शिवा प्राथमिक पाठशाला व कस्तूरबा कन्या कम्पोजिट स्कूल सहित जनपद में स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में धूमधाम से गांधी जी व शास्त्री जी जंयती मनाई गई। इस दौरान बच्चों द्वारा भजन, भाषण की प्रस्तुति की।
जानकारी के अनुसार नगर के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला व कस्तूरबा कन्या कम्पोजिट स्कूल में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान बच्चों द्वारा भजन, भाषण की प्रस्तुति, जिसमें रघुपति राघव राजा राम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम इत्यादि से आए श्रेताओं का मनमोह लिया।
शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने कहा कि दोनों महापुरुषों के आदर्शों से सीख लेकर हम सभी अपने जीवन शैली को सरल व मृदुभाषी बनाएं।
बच्चों को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को जीवनपर्यात पालना करना चाहिए।
कस्तूरबा कन्या कम्पोजिट स्कूल की प्रधानाध्यापिका अर्चना गुप्ता व सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय अहिसा दिवस के रुप में भी मनाया जाता है।
आज का भारत देश इन महापुरुषों की प्रेरणाओं का प्रतिफल है। राष्ट्रगान से समारोह को संपन्न किया।
इस मौकें पर शिक्षक लक्ष्मी शर्मा, नीतू नांरग, डॉ.हरजीत कौर,सरला,सुमन आदि मौजूद थे।
9 Comments