शिवपुरी, राजेन्द्र नगर,पटेलनगर, श्रीनगर, आईएएस,पीसीएस कोचिंग सैंटर सहित जनपद में मिलें 84 कोरोना मरीज,संख्या पहुंची 242,चार रिकवर
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद में लोगों की लापरवाही कोरोना को बढ़ावा दे रही हैं। मंगलवार सुबह तक हापुड़ के शिवपुरी, राजेन्द्र नगर,पटेलनगर, श्रीनगर, आईएएस,पीसीएस कोचिंग सैंटर सहित जनपद में मिलें 84 कोरोना मरीज,संख्या पहुंची 242,चार रिकवर हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुडड़ में 15 ,शिवपुरी में चार,न्यू शिवपुरी दो,राजेन्द्र नगर में एक,न्ये पटेलनगर में एक,श्रीनगर में दो,चमरी रोड़ हर्ष विहार में एक,लज्जापुरी में दो,इन्द्रलोक कालोनी में एक,सर्वोदयनगर में एक,महमूदपुर में एक,हापुड़ नगर पालिका में एक,गांधी विहार में एक,पन्नापुरी में एक,हापुड़ पुलिस लाईन में चार,माता मौ. में एक,देवलोक कालोनी में एक,आवास विकास मेरठ रोड़ में एक,पन्नापुरी में एक,पीआईआर में दो,आईएएस पीसीएस कोचिंग सैंटर निजामपुर में चार छात्र,कोठी गेट में एक,आदर्श नगर में एक,उपैड़ा में दो,बागड़पुर में एक,दादरी में एक,भगवती में एक,मोतीगंज में एक,गढ़ में एख,शराब फैक्ट्री सिम्भावली में एक,बक्सर में दो,सिम्भावली में एक,सीएससी में दो,मीरा की रेती में एक,मदरसा गढ़ में एक,पिलखुवा के रजनी बिहार,दिनेश नगर ,किशनपुरा ,डूहरी,रेलवे क्वाटर्स में एक एक,धौलाना के करीमपुर ,माधोपुर में एक एक कोरोना मरीज मिलें है।
7 Comments