News
शिव गोरखनाथ मंदिर में चोरी
शिव गोरखनाथ मंदिर में चोरी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित शिव गोरखनाथ मंदिर से चोर दानपात्र का ताला तोड़कर रुपये व अन्य सामान चोरी कर ले गए। मंदिर संचालक ने कोतवाली में तहरीर दी है। मंदिर संचालक कपिल पंवार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे उनकी माता ने पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर खोला था। इस दौरान उन्होंने दानपात्र का ताला टूटा हुआ और तांबे का सर्प व छत्र गायब था। बुधवार की देर रात चोर पास में निर्माणाधीन मकान के रास्ते से होते हुए मंदिर की छत पर पहुंचे। इसके बाद चोर मंदिर में दाखिल हुए। चोर दानपात्र का ताला तोड़कर इसमें रखी नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।