शिक्षकों ने किया इंटर कॉलेज में दो पालियों के शिक्षण कार्य का विरोध
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना )।
सोमवार से खोलें गए कालेजों में दो पालियों में शिक्षण कार्य का विरोध करते हुए शिक्षकों ने उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट ने डिप्टी सीएम को एडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
कलेक्ट्रेट में एडीएम जयनाथ यादव को दिए ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि सोमवार से माध्यमिक विद्यालयों को दो पालियों में प्रातः 8 से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 12:30 बजे से 4:30 बजे तक संचालित किए जाने तथा अध्यापकों को दोनों पालियों में 8 घंटे तक अध्यापन कार्य कराने का निर्देश नितांत अव्यावहारिक एवं आपत्तिजनक है। किसी भी अध्यापक के लिए 8 घंटे तक अध्यापन कार्य कदापि संभव नहीं है।
इस मौकें पर कृष्ण पाल ,कुलवन्त कुमार आनन्द ,राजमणि यादव ,अखिलेश कुमार राय; यादव अजय सिंह, प्रमोद त्यागी, सामन्ह सिंह , कुंवरपाल सिंह, प्रकाश , मनोज सिंह, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।
4 Comments