शासन की सख्ती के बाद अस्पतालों ने वापस करन ें शुरू किए ज्यादा रूपयें,अधिक बिल की शिकायत करें डीएम से
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना महामारी के बीच शासन द्वारा तय की गई धनराशि से अधिक कोरोना मरीजों से वसूली के मामलें में मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद हापुड़ में भी मरीजों से ज्यादा रूपयें वसूलनें के बाद वापसी शुरू हो गई हैं। अस्पतालों में निर्धारित राशि से अधिक बिल वसूली करनें के मामलें में पीड़ित डीएम से शिकायत कर सकतें हैं।
जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के बीच कोविड मरीजों के इलाज के दौरान अधिक वसूली की शिकायतें मुख्यमंत्री व अन्य से पीड़ित परिजनों ने की थी । कोरोना प्रकोप कम होते ही मुख्यमंत्री योगी एक्शन में आएं और उन्होंने सख्त तेवर अपनाते हुए सभी जिलाधिकारियों को अधिक वसूली करनें वालें अस्पतालों की जांच के निर्देश दिए थे। जिसमें काफी अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने भी हापुड़ के पांच कोविड अस्पतालों को नोटिस भिजवाकर जानकारी मांगी थी,जिस कारण अस्पतालों ने ज्यादा ली गई धनराशि वापस मरीजों को देनी शुरू कर दी। जिसके तहत अब तक लोगों के चार लाख रुपयें वापस करवाएं गए हैं और बाकी की जांच चल रही हैं।
डीएम अनुज सिंह के अनुसार यदि किसी पीड़ित मरीज से निधार्रित धनराशि से अधिक वसूली की गई हो,तो वो लिखित में शिकायत कर सकतें हैं।
5 Comments