शहीदों की याद में लायंस क्लब हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित हुआ निःशुल्क चिल्ड्रन आई कैम्प

शहीदों की याद में लायंस क्लब हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित हुआ निःशुल्क चिल्ड्रन आई कैम्प
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
जिलें में 10 मई 1857 में शहीदों की याद में देश में लगने वाले एक मात्र शहीद मेलें के शुभारंभ पर
लॉयन्स क्लब हापुड़ के तत्वाधान मे मिनिलेण्ड कॉनवेंट स्कूल, हापुड़ मे निःशुल्क चिल्ड्रन आई कैम्प लायन राजेन्द्र अग्रवाल के सौजन्य से लगाया गया ।
इस अवसर पर लॉयन्स क्लब हापुड़ के आई कैम्प चेयरमैन लायन अतुल गुप्ता ने बताया कि इस कैम्प मे लगभग 350 बच्चों कि जांच की गयी तथा उक्त जांच में 30 बच्चों कि आँखों मे द्रष्टि संबंधी दोष पाए जाने पर स्कूल एवं बच्चों के अभिभावकों को उक्त संदर्भ में सूचना दी गयी तथा ये भी बताया गया कि इन बच्चों को निःशुल्क परामर्श लायन डॉ दुष्यंत बंसल द्वारा दिया जायेगा तथा क्लब द्वारा इस तरह के कैम्पो का आयोजन समय समय पर किया जायेगा।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग, सचिव लायन विजय कृषक गोयल कोषाध्यक्ष लायन सौरभ अग्रवाल (गोविंद), लायन अतुल चौकड़ात, लायन अनुज जैन, लायन ध्रुव गुप्ता, रिचा शर्मा, राधिका शर्मा, शिखा जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे ।