शहर का प्रमुख गोल मार्किट में दुकानों के बाहर अतिक्रमण है बड़ी समस्या, महिलाओं को खरीददारी में होती है भारी परेशानी ,हर समय लगा रहता है जाम
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/screenshot_2024-04-22-09-41-55-27_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E27403810269574379672.jpg?resize=287%2C300&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गोल मार्किट कहने को तो शहर के बिल्कुल बींचो-बीच है। लेकिन यहां पर अतिक्रमण दुकानदारों के लिए मुसीबत का सबब भी है। गोल मार्किट में जिला प्रशासन ने कुछ वर्ष पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान जरूर चलाया था, लेकिन उसके बाद फिर से एक बार यह प्रमुख बाजार अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। जिससे आए दिन यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
गोल मार्किट में प्रवेश करते ही अतिक्रमण लोगों का स्वागत करता है। सड़क किनारे ना जाने कितने ही लोगों ने रेहड़ी और पालीथिन के टैंट लगाकर यहां पर अस्थाई दुकानों को बना लिया है। यह बाजार दोपहर के समय तो गिने-चुने ग्राहकों के लिए सुगम रहता है, लेकिन सुबह और शाम के समय यदि यहां पर कोई ग्राहक अपने दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन से आए जाए तो उसका निकलना मुश्किल हो जाता है। हालांकि पुलिस ने यहां पर चार पहिया और ई-रिक्शाओं के चलने पर रोक लगाने के लिए कुछ समय पहले लोहे की पाइप से रास्ता अवरूद्ध कर दिया था, लेकिन अब यह व्यवस्था पूरी तरह से बदल गई है। क्योंकि अब आसानी से ई-रिक्शा और वाहन बाजार में घूमते हुए निकल जाते हैं।
इसके अलावा दुकानों के बाहर हुआ अतिक्रमण भी बाजार में आने वाले ग्राहकों को परेशान करता है। शनिवार को जब दो मंजिला साड़ी सेंटर में आग लगी तो पुलिस ने वाहनों को बाजार में जाने से रोक दिया था। क्योंकि यह दुकान बाजार में प्रवेश करते हुए पड़ती है। दुकान के आसपास पैदल चलने वाले लोगों को भी इस आग की वजह से काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
———–
गोल मार्किट में पहले भी लग चुकी हैं आग
गोल मार्किट में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व में भी आग लगने की घटनाएं यहां पर हो चुकी है। कुछ समय पहले यहां पर स्थित एक क्रॉकरी की दुकान में भीषण आग लग गई थी। जिस कारण आग में पूरी दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया था। इसके अलावा यहां पर स्थित एक अन्य दुकान में भी आग लगने की घटना हो चुकी है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुकानों पर आग से बचाव के उपकरण रखवाने के लिए कई बार अभियान भी संचालित कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी आग से बचाव के उपकरण महज गिनी-चुने शोरूम, दुकानों पर ही रखे हुए दिखाई देते हैं।
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/screenshot_2024-03-31-15-15-44-75_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E26537624432832258866.jpg?resize=300%2C179&ssl=1)
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/screenshot_2024-03-31-15-18-32-06_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E24816559729384899902.jpg?resize=300%2C229&ssl=1)