शराब पीनें का विरोध करनें पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया,हालत गंभीर
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)।
जनपद में एक शराबी पति ने पत्नी द्वारा शराब पीनें से मना करनेन से क्षुब्ध होकर मारपीट कर तेल ड़ालकर जिंदा जला दिया। पीड़िता को गंभीर हालत में दिल्ली में एडमिट किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार खुर्जा निवासी
प्रवेश की शादी कुछ साल पूर्व पिलखुवा के सिकैड़ा निवासी अजीत सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही अजीत शराब पीकर पत्नी को गालीगलौज व मारपीट करता था।
दो दिन पूर्व अजीत अपने घर पर आकर शराब पीनें लगा,जिसका पत्नी प्रवेश ने मना किया,तो उसके साथ मारपीट करते हुए तेल डालकर जिंदा जला दिया। चीखपुकार की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने आकर महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसे दिल्ली रैफर कर दिया।पीड़िता के भाई ने पति सहित तीन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
5 Comments