शनिवार तड़के पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, घायल कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
October 8, 2022
6 498 Less than a minute
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम ने चैकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ एक बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तारकिया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम ने चैकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड एक बदमाश को घायलावस्था में किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से अवैध तंमचा एवं एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना नाम अभिषेक उर्फ पोलार्ड बताया है जो थाना मवाना जनपद मेरठ से वांछित चल रहा था। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर जनपद मेरठ एवं हापुड़ में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन दर्ज हैं।
हापुड़ । थाना पिलखुवा व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से तंमचा एवं एक चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेंडर बरामद हुई। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना पिलखुवा व जनपदीय…
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 15000 रुपये के इनामी शातिर लुटेरे को बाद पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से बिना नम्बर स्कूटी, तमंचा मय खोखा , जिन्दा कारतूस एवं लूट की घटना सेसम्बन्धित…
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक मुठभेड़ में बाइकसवार मेरठ काअंतर्राज्यीय कुख्यात वाहन चोर को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया, जबकि बदमाश की गोली से दरोगा बाल बाल बच गए। पुलिस ने बदमाश से तंमचा व मेरठ से चोरी बाईक बरामद की। सीओ आशुतोष…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
6 Comments