News
व्यापारियों ने किया एसपी ,एएसपी का स्वागत,रखी समस्याएं
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के व्यापारियों ने नवनियुक्त एसपी दीपक भूकर का फूल माला व शॉल उढ़ाकर स्वागत किया और अपनी समस्याएं रखी।
आज हापुड जिले के पदाधिकारियों की बैठक एस पी दीपक से हुई। व्यापारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को ररवा,जिसका उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया।
व्यापारियों ने एसपी दीपक भूकर व एडिशन एसपी सर्वेश मिश्रा का फ़ुल माल व चद्दर उड़ा कर स्वागत किया गया।
इस मौकें पर बिजेन्द्र पंसारी, अमन गुप्ता, पुरूषोत्तम चौबें,टुक्कीराम गर्ग,ललित छावनी वाले,मुद्रित सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।
11 Comments