व्यापारियों के एएसपी ने की बैठक,उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया एएसपी का स्वागत, एसपी को दी जन्मदिन की बंधाईयां
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220828-WA0067_resize_9-300x225.jpg?resize=300%2C225&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रविवार को एएसपी मुकेश मिश्रा ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करनें का आश्वासन दिया।उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एएसपी का स्वागत करते हुए एसपी को जन्मदिन की बंधाईयां दी।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने कहा कि व्यापारी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग हैं,जिसका उत्पीड़न किसी भी हालत में नहीं होनें दिया जायेगा।
व्यापारियों ने नवनियुक्त एएसपी मुकेश मिश्रा को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मीटिंग में जनपद में पुलिस गस्त बढाई जाए व आपस मैं और अधिक समन्वय बनाए जाने पर सहमति बनी।
इस मौकें पर जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), संरक्षक अनिल गुप्ता(आलू वाले), विजेंद्र गर्ग लोहे वाले, योगेश जैन कसेरे, जिला उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल पंसारी, जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल, एडवोकेट विवेक गर्ग, मीडिया प्रभारी दीपक बंसल, कोषाधक्ष ऋषब गर्ग, बाबूगढ़ अधक्ष डॉ आशु गोयल, कुलदीप वर्मा सर्राफ आदि मौजूद थे।।
मीटिंग में जनपद में नए अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा का स्वागत किया गया।
7 Comments