व्यापारियों की बैठक में बोले चेयरमेन: शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व बेसमेंट बनाकर बनाई जायेगी पार्किंग, मिलेगी जाम से मुक्ति – पालिकाध्यक्ष
व्यापारियों की बैठक में बोले चेयरमेन: शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व बेसमेंट बनाकर बनाई जायेगी पार्किंग, मिलेगी जाम से मुक्ति – पालिकाध्यक्ष
हापुड़ /पिलखुवा । नगर पालिका परिषद पिलखुवा पुरानी नगर पालिका के खाली भवन मे अपने राजस्व को बढाने के लिये व्यवसायिक भवन बनाना चाहती है। नगर पालिका का लक्ष्य यह भी है, कि गाॅधी बाजार एंव जवाहर बाजार मे कोई पार्किग स्थल नही है। इसके लिये इस कार्यालय भवन के बेसमेन्ट मे कार्यालय भवन पार्किग व उपर व्यवासयिक काॅम्पलैक्स बने। जिसके लिये इस कार्यालय भवन के आगे आ रही दुकानो के दुकानदारो से अधिशासी अधिकारी श्री इन्द्रपाल सिह ने 02 दिवस पूर्व वार्ता की थी एवं कुछ दुकानदारो द्वारा व्यवासायिक भवन बनने पर विरुद्व प्रदर्शन किया गया था। आज इस सन्दर्भ मे व्यापारिगण पालिकाध्यक्ष श्री विभू बंसल से आकर मिले और इस व्यवसायिक भवन के लाभ व हानि के बारे में जानकारी की। पालिकाध्यक्ष एवं व्यापारियो के बीच सभी विषयो पर चर्चा हुई। पालिकाध्यक्ष से कहा कि उनका उदेश्य किसी भी व्यापारी का एक दिन के कार्य का भी नुकसान होने देना है, परन्तु शासन की नीति के अन्र्तगत शासन अपने राजस्व को बढाने के लिये अपनी शक्तियो का उपयोग करेगा, परन्तु उनके द्वारा व्यापारियो को अधिकतम राहत दिलाने के लिये महत्तम प्रयास किये जायेगे एवं व्यापारियो से आज हुई चर्चा पर चिन्तन मनन करके शान्ति पूर्वक निर्णय लेने का प्रस्ताव रखा। उनका कहना था, कि शासन से लडकर व्यर्थ का नुकसान ही होता है तथा इस संबध मे व्यापारियो को कोई परेशानी है, तो पालिकाध्यक्ष के द्वार उनके लिये हमेशा खुले है। वार्ता में बाॅबी कौशिक, मोनू शर्मा, बोबी शर्मा, विक्रम, महेश कुमार, पंकज गिरी इत्यादि उपस्थित रहे।
शासन द्वारा अपने राजस्व की वृद्वि को बढाने के लिये जो लक्ष्य दिये गये है उनकी पूर्ति की जायेगीः- इन्द्रपाल सिह, अधिशासी अधिकारी, न0पा0प0पिलखुवा।
व्यापारियो की समस्मया हल करने के लिये मेरे द्वार हमेशा खुले है, परन्तु शासन भी अपना कार्य कर रहा है ,तो बीच का रास्ता निकाले का प्रयास व्यापारी और हम मिलकर करेेगेः- विभू बंसल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पिलखुवा।