व्यापारियों की गाड़ियों की रैंकी कर चोरी करने वालें गैंग का खुलासा,तीन चोर गिरफ्तार,9.16 लाख रुपए व चार मोबाइल बरामद
हापुड़। थाना हापुड देहात क्षेत्र में मंडी के बाहर से व्यापारी की गाड़ी से लाखों की नकदी चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर 9.16 लाख रुपए व चार मोबाइल बरामद किए।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड देहात की संयुक्त पुलिस टीम ने नई मण्डी के पास खड़ी व्यापारी की गाड़ी से लाखों रुपये की नकदी चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किये गये 9.16 लाख रुपये व चोरी के रुपये से खरीदे गये 02 मोबाइल फोन (एप्पल व ओप्पो) सहित 04 मोबाइल फोन, एक बैग व बाईक बरामद की।
थाना हापुड देहात पुलिस व चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी
निवासी आलोक ,
अमन व अभिषेक
को एनएच-9 पर मेरठ कट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी किये गये 9. 16 लाख रुपये व चोरी के रुपये से खरीदें गए 2 मोबाइल फोन (एप्पल व ओप्पो) सहित 04 मोबाइल फोन, बाईक बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जिनके द्वारा लगातर कई दिनों से मण्डी के व्यापारियों की रैकी की जा रही थी तथा मौका पाकर दिनांक 20 जून को थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में व्यापारी की गाड़ी से 12.50 लाख रुपये चोरी करने की घटना की गई थी।