fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
HapurNewsUttar Pradesh

विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से देश होगा सशक्त – प्रेरणा सिंह

हापुड़। सीडीओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अपने विभाग में सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें, ताकि राज्य व देश सशक्त हो। आज इसी मेहनत की वजह से ही जनपद विकास के ऊँचे पायदान पर पहुंच रहा है।

विकास भवन में इंडिया वाटर फाउेडेशन, नेशनल कॉउसिंल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन विभाग के तत्वावधान में आयोजित बहुसंवाद में सीडीओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि क्षमता निर्माण और अभिसरण समय की मांग है। तकनीकी विभाग मंत्रालय के सहयोग से आईडब्ल्यूएफ द्वारा आयोजित दोनों कार्यशालाएं एनसीआर में बढ़ती जनसंख्या की पृष्ठभूमि में उचित संसाधन मानचित्रण की रणनीति बनाने में एक तथा सस्ता तय करेगी।

फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ0 अरविन्द कुमार ने कहा कि सहयोग समन्वय व अभिसरण के बिना जनपद राज्य या राष्ट्र का विकास संभव नहीं। विकास के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अत्यन्त महत्वपूर्ण है। तभी उसे सर्व समावेशी बनाया जा सकता है, कोई भी परियोजना विभागों के समन्वय के बिना संभव नहीं है।

सीडीओ और सीएमओ ने सरकारी विभागों में बेहतर व उत्कर्ष कार्य करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के डीसी राजकिरण यादव, शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ0 सुमन अग्रवाल, कृषि विभाग से मेराज हसन समेत 25 अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों और वर्ष भर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संस्था ने सीडीओ प्रेरणा सिंह व सीएमओ डॉ0 सुनील त्यागी का भी सम्मान किया। इस मौके पर संस्था की श्वेता त्यागी आदि रहे।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page