News
विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर भाकियू का धरना प्रदर्शन तीसरें दिन भी जारी
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220820-WA0022_resize_78-300x137.jpg?resize=300%2C137&ssl=1)
हापुड़।
केन्द्रीय मंत्री को हटानें सहित विभिन्न मांगों को मांग को लेकर भाकियू का धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट व तहसील में शनिवार को जारी रहा ।किसान लखीमपुर खीरी हत्याकांड में जो निर्दोष किसानों को जेल में बंद किया है उनकी रिहाई की मांग उठा रहे हैं।लखीमपुर में केन्द्रीय मंत्री को हटानें व अन्य मांगों को लेकर भाकियू का आंदोलन तीसरें दिन भी कलेक्ट्रेट पर जारी रहा।
जिलाध्यक्ष दिनेश खेडा ने बताया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी,तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस दौरान प्रदेश सचिव उदयवीर मुखिया, यशवीर सिंह, धनवीर शास्त्री, शब्बू चौधरी, बब्बल चौधरी आदि मौजूद थे।
6 Comments