News
विभिन्न केसों में पुलिस ने तीन माह में 448 आरोपियों को भेजा जेल,11 लाख का कोर्ट से लगवाया जुर्माना
हापुड़। जनपद में पुलिस ने विभिन्न केसों की कोर्ट में पैरवी करते हुए तीन माह में 448 आरोपियों को जेल भिजवाकर 11 लाख का कोर्ट से जुर्माना लगवाया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट में जैसे हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, महिला / बालिकाओं से संबंधित आदि जघन्य अपराधों की पैरवी करते हुए विगत 3 माह जनवरी, फरवरी व मार्च में कुल-448 आरोपियों को विभिन्न कारावास व 11,03,570/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।
8 Comments