News
वाहन चोरी करने वालें गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार,चोरी की तीन बाईकें बरामद
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाईकें बरामद की।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि गढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईकों पर जा रहे चार संदिग्धों को पकड़ पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार संदिग्ध वाहन चोरी गैंग के सदस्य हैं। जिसके पास से चोरी की तीन बाईकें बरामद की।
गिरफ्तार चोर अमरोहा निवासी रोबी, धर्मेन्द्र व अमन गढ़मुक्तेश्वर निवासी अमरजीत है।