वार्तिक राणा ने फ्लाइंग ऑफिसर बनकर क्षेत्र का नाम किया रोशन ,ग्रामीणों ने किया अभिनदंन
हापुड़:- जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना क्षेत्रागंत ग्राम दौलतपुर ढीकरी निवासी राजेश राणा के पुत्र वार्तिक राणा ने फ्लाइंग ऑफिसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वही वार्तिक राणा के फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद उनके पिता ओर उनकी माता नरौज शिशौदिया को बधाई देने वाले लोगों का तांता दिन भर लगा रहा।
आपको बता दें कि वार्तिक राणा ने पिलखुवा खेडा के सैंटजेवियर्स स्कूल से इन्टरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त करने के बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन तक शिक्षा ग्रहण की। वार्तिक राणा शुरू से ही पढने में होशियार रहे और पहली बार मे ही एयरफोर्स मे स्लैक्ट हो गए। वार्तिक राणा ने हैदराबाद मे एक वर्ष की ट्रेनिंग प्राप्त की। इसी दौरान अपनी यूनिट के ए.सी.ए.भी रहे।
10 Comments