वाराणसी में तालाब में नहाने गए दो बच्चे डूबने से मौत, परिजन बोले-काश आज स्कूल खुला होता….
वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र के हाथी बाजार स्थित तालाब में रविवार की दोपहर नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से दोनों बच्चाें के परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। घटना से ग्रामीण भी खासे गमगीन दिखे। वहीं, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही दोनों बच्चों के शव की अंत्येष्टि कर दी।
जंसा थाना अंतर्गत हाथी गांव निवासी किशन कुमार (12) और आकाश उर्फ साजन (11) अपने तीन दोस्तों के साथ हाथी बाजार बस स्टैंड के समीप स्थित तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान ही किशन और आकाश गहरे पानी में डूबने लगे तो उनके तीन दोस्त शोर मचाते हुए घर की ओर भागे। दोनों बच्चों के परिजन और ग्रामीण मौके पर आए तो लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
अच्छे दोस्त थे दोनों, घर का इकलौता चिराग था किशन
हाथी बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ने वाले किशन और साजन दोनों ऐसे दोस्त थे कि हमेशा साथ ही नजर आते थे। परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि दोनों ने गजब की दोस्ती निभाई। बृजराज का बेटा किशन अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था।
किशन के पिता टीवी के रोग से ग्रसित हैं। घटना की जानकारी पाकर उसकी मां विद्या देवी और बहन प्रीति का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, दूसरी ओर मजदूरी करने वाले नरेश का बेटा आकाश दो भाइयों में बड़ा था। उसकी मां ममता और बहन की हालत बेसुधों जैसी थी।
मौत खींच ले गई दोनों बच्चों को तालाब में
परिजनों ने बताया कि रोजाना बच्चे हैंडपंप पर नहाकर स्कूल चले जाते थे। रविवार होने के नाते छुट्टी थी और मौका पाकर बच्चे तालाब में नहाने चले गए। परिजनों का कहना था कि काश स्कूल खुला होता तो बच्चे हैंडपंप पर नहाकर स्कूल चले गए होते और यह दिन न देखना पड़ता।
9 Comments