GarhNewsUttar Pradesh
लोगों ने की नए प्रत्याशी से प्राचीन मंदिरों और धर्मशालाओं के जीर्णोद्धार की मांग
गढ़मुक्तेश्वर। पौराणिक नगर गढ़मुक्तेश्वर में प्राचीन नक्का कुआं मंदिर, गंगा मंदिर, नरसिंह भगवान का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर समेत दर्जनों छोटे-बड़े मंदिर स्थापित हैं, वहीं कई बड़ी धर्मशालाएं भी हैं, जो सैकड़ों वर्ष पुरानी हैं।
लेकिन देखरेख का अभाव और पालिका की उदासीनता के चलते मंदिरों व धर्मशालाओं की स्थिति दयनीय है। गढ़-ब्रजघाट में कई धर्मशालाएं अवैध कब्जों से घिरी हुई हैं। जिन्हें मुक्त कराया जाना आवश्यक है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका को अवैध कब्जा हटवाकर विकास कार्य कराना चाहिए। नए प्रतिनिधि से उनकी यही मांग है।
11 Comments