लॉयनस क्लब हापुड़ स्टार ने सीबीएसई के टॉपर स्टूडेंट्स को किया सम्मानित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लॉयनस क्लब हापुड़ स्टार के द्वारा श्रीमती कमला अग्रवाल ग्रुप ऑफ स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की टॉपर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रार्थना से किया गया।
विद्यालय के निदेशक सुनील कांत आहलूवालिया, प्रधानाचार्या पारुल शर्मा, हिमानी अग्रवाल, मैनेजर एस्टेट नरेश अग्रवाल व मैनेजर एडमिन बृज मोहन गुप्ता ने लायंस क्लब हापुड़ स्टार के सदस्यों रीजन चेयरपर्सन लॉयन आशीष मित्तल, जॉन चेयर पर्सन लॉयन विशाल मल्होत्रा, प्रेसिडेंट लॉयन दीपक मित्तल, सेक्रेटरी लॉयन नितिन कुमार गर्ग,कोषाध्यक्ष लायन तुषार गोयल का स्वागत व सम्मान उन्हें पटका पहनाकर किया गया।
लायंस क्लब हापुड़ स्टार्स के सभी सदस्यों ने कक्षा 10 की सिटी टॉपर वर्णिका शर्मा व भींनी भारद्वाज और कक्षा 12 से मुबशरा अंसारी व हफशा कुरैशी को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
सभा को संबोधित करते हुए रीजन चेयरपर्सन लॉयन आशीष मित्तल व जॉन चेयरपर्सन लॉयन विशाल मल्होत्रा ने सिटी टॉपर्स को शुभकामनाएं दी। और उन्होंने कहा कि हमारी आने वाले समय में विद्यालय की छात्राओं को और अधिक संख्या में सम्मानित करने की इच्छा है।सभा में उपस्थित होने की खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि से दूर रहना चाहिए और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। इस उपलब्धि का श्रेय उनके माता-पिता, अध्यापकों व स्वयं के परिश्रम को बताया।
उन्होंने यह भी कहा कि इस सभा के द्वारा मुझे अपने बचपन का स्मरण हो आया। सभा का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
7 Comments