News
लूट के तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार,नगदी व हथियार बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना धौलाना पुलिस ने एक लूट का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर तमंचा, एक चाकू, चोरी,नकबजनी करने के उपकरण व 7700/- रूपये नकदी बरामद किए।
थाना धौलाना पुलिस ने लूट का सफल अनावरण करते हुए 3 शातिर बदमाशों. शहजाद पुत्र जमील निवासी शेखपुर खिचरा थाना धौलाना , मनोज पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम डहाना थाना धौलाना राशिद पुत्र निजामुद्दीन निवासी शेखपुर खिचरा थाना धौलाना
को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस, एक अवैध चाकू, चोरी/नकबजनी करने के उपकरण व 7700/- रूपये नकदी बरामद हुई है।
4 Comments