fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, चोरी की बाईक व तंमचा बरामद

हापुड़।

थाना हापुड़ देहात पुलिस ने लूट की घटना की फिराक में घूम रहे दो लुटेरों को गिरफ्तार कर गाजियाबाद से चोरी की गई बाईक , उपकरण व तंमचे बरामद किए।

थानाध्यक्ष मनीष चौहान ने बताया कि घटना करने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों
मुरादनगर निवासी बिलाल व
फिरोज उर्फ भूरे पुत्र मुनसफ उर्फ मुनसब को असौडा-धनौरा मार्ग से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से जनपद गाजियाबाद से चोरी की गई बिना नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल, चोरी करने के उपकरण व तंमचे बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद, मेरठ व बागपत में लूट, चोरी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page