लायन्स क्लब पदाधिकारियों नेचिकित्सकों व सीए को किया सम्मानित ,डाक्टर्स स्वास्थ्य व चार्टेड एकाउटेंट अर्थव्यस्था के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है – अखिलेश गर्ग,विजय कृषक,गोविन्द
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायन्स क्लब हापुड़ ने चिकित्सक दिवस एवं चार्टेड एकाउटेंट दिवस के उपलक्ष्य मे नगर के चिकित्सकों व सीए को सम्मानित किया।
इस मौके पर पदाधिकारियों ने आर्शिवाद नर्सिंग होम मे डॉ० दुष्यन्त बंसल व डॉ० रेनू बंसल तत्पश्चात डॉ० डी० के० वशिष्ट, डॉ अजय गोयल, डॉ० दीप शिखा गोयल, डॉ० सूची तनेजा, डॉ० मंजूला शर्मा, डॉ० नवीन मित्तल, डॉ० शशांक गर्ग व चार्टेड एकाउटेंट प्रशान्त मांगलिक, अमित कृष्ण गर्ग व प्रणव आर्य को सम्मान पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग ने बताया कि डाक्टर्स स्वास्थ्य व चार्टेड एकाउटेंट अर्थव्यस्था के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और इनका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है।
, इस अवसर पर क्लब मंत्री लायन विजय कृषक गोयल, क्लब ट्रेजरार लायन सौरभ अग्रवाल (गोविन्द), लायन अतुल गुप्ता लोहे वाले, लायन अतुल चौकड़ायत, लायन राकेश वर्मा, लायन अतुल गोयल, लायन ध्रुव गुप्ता, लायन अनुज जैन, लायन राजीव सिहंल, लायन अजय अग्रवाल व लायन गौरव सर्राफ आदि क्लब पदाधिकारी व क्लब सदस्य मौजूद रहे।।