लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर ने आयोजित किया तीज उत्सव, वंदना सिंघल बनी तीज क्वीन, मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर द्वारा रिमझिम बरसात के इस मस्ती भरे मौसम में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन प्रकाश रिजेंसी, दिल्ली रोड पर किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों द्वारा अनेक संस्कर्तिक नृत्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति रही । तीज क्वीन की प्रतियोगिता में लायेनेड वंदना सिंघल तीज क्वीन बनी साथ ही 1st रनरअप बरखा वर्मा रही।
अपनी प्रकृति के बचाव हरियाली तीज के महोत्सव पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए संकल्प लिया। क्लब के बच्चों द्वारा देश भक्ति के रंगा रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये।
इतने सुन्दर कार्यक्रम को इतना भव्यता पूर्वक संयोजन एवं व्यवस्थित करने के लिये अनिल जी की आकांशा एवं मानवी, मंच संयोजिका लायनेड मीनाक्षी सिंघल, लायनेड वंदना सिंघल एवं लायनेड रंजना जैन का आभार व्यक्त किया।
हापुड़ ग्रेटर ने आज क्लब के सदस्यों के बच्चों द्वारा 10th एवं 12th में 85% से ऊपर मार्क्स लाने पर 4 बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक के रूप में लायन अनिल गोयल एवं लायनेड अंजना गोयल रहे।
9 Comments