लायंस क्लब हापुड़ ने आयोजित किया तीज उत्सव कार्यक्रम ,भगवान शिव और देवी पार्वती के पति पत्नी के रूप में पवित्र बंधन की याद मे मनाया जाता है – अखिलेश गर्ग
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ का तीज उत्सव कार्यक्रम मनोहर रीजन्सी, हापुड़ मे बड़े धूम – धाम से मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ बेबी नित्या सिंघल के द्वारा गणेश वंदना से किया गया।
कार्यक्रम चेयरपर्सन लायनेड पूजा गर्ग, लायनेड रितु गोयल, लायनेड कनिका अग्रवाल व संयोजक लायनेड बेलू गोयल, लॉयनेड रत्नम सिंघल, लायनेड साक्षी जैन तथा वर्षा सिंघल ने बताया कि तीज कार्यक्रम मे मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जिसका सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया तथा तीज क्वीन प्रतियोगिता मे तीज क्वीन लायनेड साक्षी जैन व रनरअप लायनेड सरिता गुप्ता तथा बहु तीज क्वीन आस्था गोयल व रनरअप अनिष्का गुप्ता चुनी गयी। कार्यक्रम के अंत मे मास्टर देवराज वर्मा पौत्र लायन राकेश वर्मा को लायंस क्लब के वृक्षारोपण एवं तीज कार्यक्रम में रुचि लेने के लिये सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग ने बताया कि हरियाली तीज का त्योहार श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की त्रितिया तिथि को भगवान शिव और देवी पार्वती के पति पत्नी के रूप में पवित्र बंधन की याद मे मनाया जाता है।
क्लब सचिव लायन विजय गोयल कृषक व कोषाध्यक्ष लायन सौरभ अग्रवाल (गोविंद) ने बताया कि हमारा प्रयास है कि सेवा कार्यों के साथ क्लब के सभी सदस्यो का पूरा मनोरंजन हो तथा जो भी हमारे रीति रिवाज है उन सबको परंपरागत तरीके से मनाया जाता रहे।
इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, चक्रवती गर्ग, अतुल चौकड़ात, राकेश वर्मा, अशोक गुप्ता, आनंद आर्य, संजीव गोयल, डी. के. वशिष्ठ, अजय मित्तल, विजय गोयल, प्रमोद गर्ग, रमन मित्तल, लायन अतुल गुप्ता, अतुल गोयल, दुष्यंत बंसल, अशोक चौकड़ात, सुरेश गुप्ता, प्रणव आर्य, अनिल अग्रवाल, अनुज जैन, विकास अग्रवाल, विपिन गुप्ता, पुनीत मित्तल, प्रशांत अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, अजय अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।