लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने मनाया “डॉटर्स डे “
हापुड़ (यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में
“डॉटर्स डे ” मनाया गया।
मंच का संचालन शालू ग्रोवर ने किया । अध्यक्षता डा आराधना बाजपेई ने की।
संस्था की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि बेटियां स्पंदन हैं,दिल की धड़कन हैं । बेटियां इंद्रधनुष के समान हैं जिसमें हर रंग मौजूद होता है। बेटी कुमकुम, बिंदी, रोली,दुलार है, मां का दिल है तो बापू का प्यार है , बेटी आंगन में चहकती है तो हर दिवस तीज है त्योहार है।
सचिव शालू ग्रोवर ने कहा
बेटियां हमारे जीवन का एक अनमोल तोहफा हैं।
एक बेटी अपने मां के जीवन की धूप होती है। हृदय का टुकड़ा होती है।
कोषाध्यक्ष आरती सिंघल ने कहा बेटी जिंदगी की बगिया में खिला हुआ महकता सुमन है। चहकती हुई चिड़िया है।
वरिष्ठ अधिकारी सिमरन गोयल ने कहा बेटियां देवी का रूप हैं ,आन बान शान हैं, मां का प्यार हैं,पिता का अभिमान हैं।
इस अवसर पर श्रुति शर्मा मिली सिंघल,दीपिका जैन,ममता अरोरा,रीमा गुप्ता,डा सीमा सिंह,शिल्पा त्यागी,एडवोकेट ज्योति ,मनीषा शर्मा,नीतू गर्ग,सुनीता स्वामी,ज्योति साहनी ,डा आराधना बाजपेई,सिमरन गोयल,शालू ग्रोवर,आरती सिंघल,मौजूद थे।