लायंस क्लब स्टार ने एटीएमएस कॉलेज के शिक्षक इंजीनियर्स का किया सम्मान
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के लायंस क्लब स्टार ने अपने प्रकल्प के अन्तर्गत एटीएमएस कॉलिज हापुड़ के छ: शिक्षक इंजीनियर्स का लायन सम्मान किया।
क्लब के संरक्षक विशाल मल्होत्रा, सचिव लायन दीपक मित्तल, अध्यक्ष ला. नितिन कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष ला. पवन सिंहल ने सिविल, मैकेनिकल और इलैक्ट्रीकल इंजीनियर्स विद्युत भद्रा, मनोज कुमार, नीरज कुमार, मूलचन्द रिशु सिंह, स्वीटी सागर को अभियन्ता सम्मान से अलंकृत किया। पटके के साथ सम्मान-पत्र भेंट किया गया ।
चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल एवं सेक्रेटरी रजत अग्रवाल ने सम्मानित शिक्षक इंजीनियर्स को बधाई दी। कार्यकारी निदेशक डॉ. राकेश अग्रवाल ने कहा कि व्यक्ति को नहीं सम्मान उसके गुणों को मिलता है।
उन्होंने कविता में कहा- मेहनत ही जिनका धरम है करम है सफलता उन्हीं के चरण चूमती है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद इजी विद्युत भद्रा ने लायंस क्लब के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सम्मान ने हमें दायित्व बोध कराया है। सम्मानित इंजीनियर्स को बी०एड० के प्राचार्य डॉ. गिरीश वत्स और फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने शुभकामनाएं दी । पोलीटेक्नीक के कोआर्डीनेटर विद्युत भट्टा ने अपनी मातृभाषा बंगला में एक गीत सुना कर सबको भाव विभोर कर दिया। ला० विशाल मल्होत्रा ने धन्यवाद दिया ।
8 Comments