लाखों रूपयें से बनी सड़क तीन महीनें में हुई जर्जर ,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,सीएम से की शिकायत
हापुड़ ( अमित अग्रवाल मुन्ना।
धौलाना क्षेत्र के फगौता मार्ग से लेकर ब्रजनाथ शुगर मिल की सड़क तीन माह में ही उखड़नें से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत कर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र के
फगोता मार्ग से बृजनाथपुर शुगर मिल तक जाने वाली सड़क एक तो लंबे समय से जर्जर पड़ी थी। ग्रामीणों के लम्बें समय की गई मांग के बाद लाखों रूपयें से तीन माह पूर्व सडक का निर्माण किया गया था,परन्तु घटिया सामग्री लगानें के कारण वह पुनः टूट गई।
इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से जांच व कार्यवाही को पत्र भेजा है।
ग्रामीणों का कहना हैं कि सड़क निर्माण में पूरी तरह से घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है ,जो सड़क 3 महीने भी नहीं झेल पाई है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क पर काफी गांवों के राहगीर होकर गुजरते हैं वर्तमान सत्र में गन्ने की फसल चल रही है जिससे होकर किसान अपना गन्ना ब्रजृनाथपुर शुगर मिल तक ले जाते हैं ।
बड़ौदा सिहानी सेवा समिति ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कहा कि सड़क में उच्च क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग किया जाए अन्यथा वे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगें।
4 Comments