रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल ने कुष्ठ आश्रम में किया ध्वजारोहण , फल एवं मिठाई की वितरित
हापुड़।
रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल द्वारा 75 वां स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में कुष्ठ आश्रम में ध्वजारोहण करके किया गया। तथा कुष्ठ आश्रम वासियों को फल एवं मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर रॉबिन हुड आर्मी के सदस्यों ने भी योगदान किया।
इस कार्यक्रम में स० सतविंदर सिंह चावला, हरिकिशन अग्रवाल, मनमोहन कक्कड़, हरीश छाबड़ा, महेंद्र शर्मा, मुकेश गर्ग, पवन गर्ग, मनोज कर्णवाल, सतीश चंद्र अग्रवाल, डॉ अशोक ग्रोवर,स० सरजित सिंह चावला, राजीव अग्रवाल, दीपक गुप्ता, कपिलअरोड़ा, विपिन सचदेवा, प्रदीप तनेजा, मनोहर लाल दुआ, महेश शर्मा, अभिषेक तेवतिया, ज्ञाधीश तनेजा, प्रवेश सूरी, इंद्र भयाना, अनिल आनंद, अनुज गर्ग अनिल कक्कड़ आदि सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
5 Comments