fbpx
ATMS College of Education
Health

रोज सुबह पिएं ये 3 देसी ड्रिंक्स, खांसी-जुकाम होगी दूर, बढ़ेगी Immunity भी

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोविड संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना के इस दौर में लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत होना बेहद जरूरी है. इसलिए आज हम इस आर्टिकल में 3 तरह के हर्बल ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने के साथ-साथ बाकी बीमारियों को दूर रखने में भी मददगार हैं. तो आइये जानते हैं….

ये हैं वो 3 स्पेशल Drinks

1. अदरक+हल्दी+एप्पल साइडर विनेगर 
हल्दी, अदरक और एसीवी से बना ये हरबल ड्रिंक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. इस ड्रिंक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. एप्पल साइडर सिरका कब्ज, ब्लड शुगर, वजन घटाने और हृदय रोगों से बचाव करने में मददगार होता है. इसके अलावा यह हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है. वहीं, हल्दी और अदरक में एंटी-ऑक्सिडेंट और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. हल्दी एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल की जाती है. वहीं, अदरक भी सफेद रक्त कोशिकाओं (white blood cells) की संख्या को बढ़ाने में मददगार होता है, जो वायरस से लड़ने में मददगार है.

ये भी पढ़ें- कलियुगी पिता ने दोस्त के साथ मिलकर किया ना बालिग बेटी से रेप,मुकदमा दर्ज

ऐसे बनाएं ये ड्रिंक 
इसके लिए आपको एक गिलास पानी में अदरक और हल्दी को मिलाकर 10 मिनट तक उबालना होगा. उबलने के बाद इस पानी तो थोड़ी देर रख दें. हल्का गुनगुना होने पर इसमें शहद और एक चम्मच सेब का सिरका डालें और पी लें. रोजाना इसके सेवन से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा.

2. अजवाइन+काली मिर्च+ तुलसी 
अजवाइन (carom seeds) एक ऐसा मसाला है, जिसमें तमाम औषधिय गुण होते हैं. कई बीमारियों के इलाज में इसका उपयोग किया जाता है. पेट दर्द, सर्दी-खांसी, जुकाम जैसी अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा अजवाइन इम्यूनिटी बूस्ट करने में काफी मददगार है.

ये भी पढ़ें- व्यापार मंडल के स्तम्भ नरेश अग्रवाल कसेर े नहीं रहें,व्यापारियों में शोक की लहर

ऐसे बनाएं ये ड्रिंक 
एक पैन में 1 गिलास पानी, अजवाइन, काली मिर्च और तुलसी के पत्तों को डालकर 5 मिनट तक उबालें. उबलने के बाद इस पानी तो थोड़ी देर रख दें. हल्का गुनगुना होने पर इसमें शहर मिलाएं और पी लें. इससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होने के साथ-साथ  और भी कई समस्याओं से निजात मिलेगी.

3. गिलोय + तुलसी 
गिलोय में कई तरह के औषधिय गुण मौजूद होते हैं. इसके सेवन से इम्यूनिटी तो बढ़ती ही है, साथ ही सर्दी-खांसी भी जल्द दूर होती है. इसके अलावा पाचन तंत्र भी सही रहता है. ऐसे ही तुलसी भी कई तरह से फायदेमंद होती है. तुलसी भी कई तरह के मर्ज को ठीक करने में मददगार साबित होती है. आयुर्वेद में दोनों को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है.

ये भी पढ़ें- फेफड़ों के लिए सबसे घातक है कोरोना. ये चीजें न खाएं respiratory system को स्वस्थ बनाएं

ऐसे बनाएं ये ड्रिंक 
एक पैन में एक कप पानी, तुलसी के 10-15 पत्ते डालें. 5 मिनट तक इस पानी को उबालें. गैस से उतारने के कुछ देर बाद ठंडा किसी बर्तन में रख लें. फिर इसमें 1 कप गिलोय का रस और एक चुटकी काला नमक और नींबू का रस मिला लें और पी जाएं. आप चाहें तो उबालते वक्त लौंग और अदरक भी डाल सकते हैं.

ये भी देखें- कोरोना से बचाने के साथ ही संक्रमण से जल्दी उबरने में मदद करेगा मुलेठी का काढ़ा, हैं और भी कई फायदे

Health Tips: रोज सुबह पिएं ये 3 देसी ड्रिंक्स, खांसी-जुकाम होगी दूर, बढ़ेगी Immunity भी

Source link

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page