राहत : जनपद हापुड़ में 18 सौ रुपये में मिलेंग ा रेमेडेसिविर इंजेक्शन ,मरीजों को नहीं पड़ेगा भटकना
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना महामारी के बीच गंभीर उपचाराधीनों के लिए अब उनके तीमारदारों को रेमेडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था करने के लिए इधर-ऊधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे और न ही मोटी रकम देनी पड़ेगी। शासन के निर्देश पर अब प्राइवेट कोविड अस्पतालों में भर्ती उपचाराधीनों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से यह इजेक्शन मिल सकेगा। एक इंजेक्शन के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में मात्र 1800 रुपए जमा कराने होंगे। रुपए जमा कराने की रसीद के साथ ही उपचाराधीन की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट, चिकित्सक का पर्चा, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और अपना मोबाइल नंबर सीएमओ कार्यालय के स्टोर रूम में देना होगा।
बता दें कि रेमेडेसिविर इंजेक्शन के लिए काफी मारामारी हो रही थी। इंजेक्शन ब्लैक करते कितने ही लोगों की गिरफ्तारी अलग-अलग जनपदों में हो चुकी है। इसके अलावा कई शातिर नकली इंजेक्शन बेचते और कई इंजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी करते धरे जा चुके हैं। मामले का शासन ने संज्ञान लिया और सीएमओ कार्यालय के जरिए उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड से कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही निजी कोविड अस्पतालों में उपचाराधीनों के लिए सीएमओ कार्यालय में इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। जहां से जनपद रेडक्रॉस सोसायटी में प्रति इंजेक्शन 1800 रुपए के भुगतान पर एक बार में तीन और एक उपचाराधीन के लिए कुल मिलाकर छह इंजेक्शन प्राप्त किए जा सकते हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.रेखा शर्मा ने बताया कि जनपद के रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में 1800 रुपए जमा कराकर सीएमओ कार्यालय से रेमिडिशिविर इंजेक्शन प्राप्त किया जा सकता है। इंजेक्शन लेने के लिए उपचाराधीन की पॉजिटिव रिपोर्ट, चिकित्सक का पर्चा और आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी। किसी भी उपचाराधीन के लिए एक बार में केवल तीन और कुल मिलाकर छह इंजेक्शन दिए जा सकेंगे और यह सुविधा केवल प्राइवेट कोविड अस्पतालों में भर्ती उपचाराधीनों के लिए ही है।
9 Comments