fbpx
ATMS College of Education
News

राहत: कोरोना के 249 मरीज मिलें,290 हुए स्वस्थ,211 9 एक्टि व केस

हापुड़(अमित मुन्ना)।

जनपद में बुद्धवार को 249 मरीज मिलें हैं, जबकि 199 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। जनपद में इस समय 2119 केस एक्टिव हैं।

उक्त जानकारी देते हुए सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया कि 275 मरीज होम आईसोलेशन से तथा 15 मरीज कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना बचाव एवं नियंत्रण हेतु कार्यरत सैम्पलिंग टीम के द्वारा 2023 (एन्टीजन किट के माध्यम से 1223 आर०टी०पी०सी०आर० के माध्यम से 752 तथा टूनॉट के माध्यम से 48 ) व्यक्तियों की कोरोना की जांच की गयी।

जनपद में आज दिनांक तक कुल एक्टिव केसों की संख्या 2119 है । जिनमें होम आइसोलेशन में 1823 मरीज हैं जिनकों 1799 मैडिसिन किट उपलब्ध करा दी गयी हैं। कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सर्वसाधारण से ये अपील की जाती है कि किसी भी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर या लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोरोना की जांच करवायें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैडिसिन किट नजदीकी सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, तहसील एवं थानों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनपद के कोविड धनात्मक मरीजों एवं अन्य लक्षण युक्त मरीज इन स्थानों से मैडिसिन किट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही किसी भी इमरजेन्सी की स्थिति में 112 पर कॉल करके भी मैडिसिन किट प्राप्त की जा सकती है ।

जनपद हापुड़ में कोरोना नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की 08 टीमों द्वारा टेली कन्सल्टेंसी की सेवाएं भी दी जा रही हैं। जिसमें फोन के माध्यम से जनपद के नागरिकों को कोरोना नियंत्रण, बचाव एवं उपचार एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है। आज टेली कन्सल्टेंसी के माध्यम से 138 लोगों ने सम्पर्क कर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर जानकारियां प्राप्त की। जनमानस से यह अपील है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग करें और भ्रामक तथ्यों पर ध्यान न दें एवं टेली कन्सल्टेंसी हेतु 0122-2304836, 0122-2304837 पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों एवं सेवाओं का लाभ उठायें।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

6 Comments

  1. Pingback: click to read more
  2. Pingback: steenslagfolie
  3. Pingback: Laundry Services
  4. Pingback: buôn lậu

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page