fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

राहत: कोरोना के 132 मरीज मिलें,272 हुए स्वस्थ,15 73 एक्टिव केस

हापुड़(अमित मुन्ना)।

जनपद में रविवार को 132 मरीज
मिलें हैं, जबकि 272 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। जनपद में इस समय 1573 केस एक्टिव हैं।

उक्त जानकारी देते हुए सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया कि 132 कोरोना पोजेटिव मरीज पाये गये है। साथ ही आज 272 मरीज रिकवर हुए जिनको आज डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना बचाव एवं नियंत्रण हेतु कार्यरत सैम्पलिंग टीम के द्वारा व्यक्तियों की कोरोना की जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि सैम्पलिंग टीम के द्वारा 2362 एन्टीजन किट के माध्यम से 1389 व्यक्तियों की कोरोना की जांच की गयी।

जनपद में मंगलवार तक एक्टिव केसों की संख्या 1573 है। जिनमें होम आइसोलेशन में 1320 मरीज हैं जिनकों 1320 मैडिसिन किट उपलब्ध करा दी गयी हैं। कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सर्वसाधारण से ये अपील की जाती है कि किसी भी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर या लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोरोना की जांच करवायें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैडिसिन किट नजदीकी सामुदायिक ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, तहसील एवं थानों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनपद के कोविड धनात्मक मरीजों एवं अन्य लक्षण युक्त मरीज इन स्थानों से मैडिसिन किट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही किसी भी इमरजेन्सी की स्थिति में 112 पर कॉल करके भी मैडिसिन किट प्राप्त की जा सकती है।

जनपद हापुड़ में कोरोना नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की 08 टीमों द्वारा टेली कन्सल्टेंसी की सेवाएं भी दी जा रही हैं। जिसमें फोन के माध्यम से जनपद के नागरिकों को कोरोना नियंत्रण, बचाव एवं उपचार एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है। आज टेली कन्सल्टेंसी के माध्यम से 141 लोगों ने सम्पर्क कर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर जानकारियां प्राप्त की। जनमानस से यह अपील है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग करें और भ्रामक तथ्यों पर ध्यान न दें एवं टेली कन्सल्टेंसी हेतु 0122-2304836, 0122-2304837 पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों एवं सेवाओं का लाभ उठायें। 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, लक्षणयुक्त व्यक्ति एवं जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम है वह घरेलू उपचार में समय व्यर्थ न करते हुए तुरन्त अस्पताल में भर्ती हो ।

जनपद में युद्ध स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। आज 818 लोगों द्वारा (635 प्रथम डोज एवं 183 द्वितीय डोज का) वैक्सीनेशन किया गया। जनपद में अब तक 87066 प्रथम डोज एवं 24025 द्वितीय डोज लगायी जा चुकी हैं।

जनपद में समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला संयुक्त चिकित्सालय, पी०पी०सी० कोठी गेट हापुड़ एवं पी०पी०सी० पिलखुवा पर सप्ताह में छः दिन सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाता है। वैक्सीनेशन की पहली डोज हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना आवश्यक है। अतः 45 वर्ष या 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है वह शीघ्र ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवायें।

भारत सरकार की नई गाइडलाइनस के अनुसार जिन लोगों प्रथम डोज कोविशील्ड वैक्सीन की लगी हैं उनकों दूसरी डोज 84 दिवस बाद लगवानी होगी। कोरोना से पूर्ण सुरक्षा के लिए समय से पूर्ण टीकाकरण कराया जाना अति आवश्यक है। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के लोग वैक्सीनेशन की पहली डोज हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें, जैसे ही जनपद हापुड़ को 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के वैक्सीनेशन हेतु आदेश प्राप्त होगें सर्वसाधारण को सूचित कर दिया जायेगा।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page