राह चलती महिलाओं को भय दिखाकर ठगी करने वालें सुनार सहित तीन ठग गिरफ्तार ,माल बरामद
राह चलती महिलाओं को भय दिखाकर ठगी करने वालें सुनार सहित तीन ठग गिरफ्तार ,माल बराम
हापुड़ । कोतवाली पुलिस ने महिलाओं को परिजन की मौत का भय दिखाकर व अन्य तरीके से बातों में फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ठगों से आभूषण खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया गया। 30 सितंबर को महिला से ठगे गए कुंडल और लाकेट को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
नगर के मोहल्ला नवीकरीम निवासी राजू ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए बताया था कि 30 सितंबर की
दोपहर को उसकी पत्नी किसी काम से पक्का बाग से अतरपुरा चौपला कि तरफ आ रही थी तभी दो व्यक्ति उसकी पत्नी के पास आए और बोले की हम आपके हितेशी है।
आंखो के डाक्टर का पता पुछने लगे और बात करते. करते उसके साथ खुर्जा पेच तक आ गए। आरोपियों ने पीड़िता को पति और बच्चे की जान का भय दिखाकर अपनी बातों में फंसा लिया था। पत्नी के गले से सोने का ओम, कानों के कुंडल व पर्स ले लिया
जिसमें सात सौ रुपये थे। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि महिलाओं से ठगी करने वाले दो लोग फ्रीगंज रोड पर गेट नंबर 73 के पास हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तीन संदिग्ध लोग मिले। पुलिस को देख वह भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि मेरठ निवासी नरेंद्र और राहुल महिलाओं को बातों में फंसाकर आभूषण ठग लेते हैं।