रास्ते में कार सवार युवकों ने महिला से की छेड़छाड़,विरोध करने पर अपहरण की कोशिश ,दो गिरफ्तार
रास्ते में कार सवार युवकों ने महिला से की छेड़छाड़,विरोध करने पर अपहरण की कोशिश ,दो गिरफ्तार
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कार सवार युवकों पर छेड़छाड़ व विरोध करने पर मारपीट कर अपहरण की कोशिश का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सिम्भावली गांव निवासी महिला ने बताया कि वह खेत से घर लौट रही थीं। रास्ते में कार सवार तीन युवकों ने अपनी कार उनके सामने रोक ली। आरोपियों ने उसका मोबाइल नंबर मांगा, मना करने पर तीनों युवकों ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई की, जिसके बाद उसे कार में खींच कर अपहरण करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान और राहगीर मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने दो युवकों को पकड़ लिया, लेकिन उनका साथी भाग निकलने में कामयाब हो गया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, तो उसके पति भी वहां पहुंच गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्योराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।