राष्ट्रीय व्यापार मंडल के तत्वावधान में मनाया गया होली मिलन समारोह, प्रीत प्रेम का पर्व है होली- संजय गुप्ता, अमित टोनी

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित आर के प्लाजा में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अमित शर्मा टोनी ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जिसमें हम बैर भाव द्वेष सब भूलकर प्रेम से एक दूसरे से गले मिलते हैं। यह प्रीत प्रेम का पर्व है।
जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि होली उमंग और हर्ष उल्लास का पर्व है।एकता और सौहार्द का पर्व है।
श्री चंडी मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा होली का यह पर्व हमें सिखाता है कि प्रेम सर्वोपरि है । जहां प्रेम होगा वहां मेलजोल होगा ,भाईचारा होगा।
डा अनिल बाजपेई ने होली हमारी समृद्ध परंपरा और सदियों पुरानी विरासत का स्मरण कराती है। होली और दिवाली के पर्व हमारी संस्कृति को समृद्ध कर रहे हैं।
इस अवसर पर राहुल शर्मा,महेश सिंघल,आकाश जैन,मोहित बंसल,संजीव कुमार,लक्ष्मण यति जी,राजीव प्लास्टिक वाले,राहुल बैग वाले उपस्थित थे