रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के तहत 30 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
हापुड़। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत पोर्टल पर लंबित चल रहे 38 प्रकरणों में विचार विमर्श करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 30 प्रकरणों में पीड़िता को लाभान्वित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा शेष 08 प्रकरणों में जुर्म का साबित न होना, धारा का लोप होना एवं अंतिम रिपोर्ट लगी होने के कारण अस्वीकृति प्रदान की गयी उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक हापुड़, मुख्य विकास अधिकारी हापुड़, मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़ जिला अग्रणी बँक अधिकारी हापुड़, जिला समाज कल्याण अधिकारी हापुड़, जिला प्रोबेशन अधिकारी हापुड़ के साथ संरक्षण अधिकारी मनीष कुमार एवं श्री अमित कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
8 Comments