राधा कृपा योग केन्द्र में लिया स्वस्थ जीवन का संकल्प


हापुड़ ((यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
राधाकृपा सत्संग भवन एंव योग केन्द्र, त्यागी नगर, निकट लाल
कोठी रोड मे योगा शिविर डा० आशुतोष सिंह एंव डा० सनत सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।
जिसमें प्रतिदिन शरीर में होने वाली बिमारियों से बचाव के लिये अलग अलग प्रकार का योगासन, प्राणायाम एंव ध्यान की क्रियायें करायी जा रही है। महिलाओं के लिये विशेष रूप से प्रशिक्षित
योगाचार्य कु० भावना राठौड एंव कु० सुनीता द्वारा योग कक्षाओं का संचालन सुबह एंव शाम दोनो समय किया जा रहा है।
प्रतिदिन योग शिविर की कक्षाओं में ममता, सारिका, मनीषा, जयकिशन, सुदेश, पुष्पा, मीनाक्षी, आचल, वेदमित्र, सतोंष, सगीता, शिखा, गीता, प्रभा, सचिन जिन्दल, ललित गोयल, शोभित, नीता, नन्दिनी, दीपक अग्रवाल, दिशी सिंह, ममता, पायल गुप्ता, राधा अग्रवाल, निधि माहेश्वरी, सीमा त्यागी नियमित योग करके स्वास्थ्य लाभ ले रही है।