राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर)का सचिव ने किया गया औचक निरीक्षण,अपर जिला जज ने किशोरों से पूछताछ की,बताया कोई समस्या नहीं
हापुड़,बुलन्दशहर
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ छाया शर्मा ने
बुलन्दशहर में स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का औचक निरीक्षण
किया गया।
अपर जिला जज छाया शर्मा द्वारा किये गये निरीक्षण के
सम्पेक्षण गृह में कुल 58 किशोर मिले,जिसमें से जनपद हापुड़ के कुल 23
किशोर बुलन्दशहर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में रखे गये है। उनके
द्वारा किशोरों से पूछताछ में अपचारी/अभियुक्तगण इसराइल पुत्र
शमशाद,निखिल पुत्र सुरेन्द्र, सलमान पुत्र हैदर अली, फरमान पुत्र तमिल
उर्फ कामिल, सुबहान पुत्र शहजाद व दीप मंडल पुत्र विधान मंडल द्वारा
बताया गया कि उनकी पैरवी हेतु कोई अधिवक्ता नहीं है तथा किशोरों को अन्य
किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान शिक्षक डॉ0 नरेश कुमार,
गणित अध्यापक ज्ञानेन्द्र कुमार,सहायक अध्यापक राजेश शर्मा आदि किशोरों
को अध्यापन कराते हुए पाये गये तथा डा0 नरेश कुमार द्वारा बताया गया कि
उनके द्वारा बच्चों को संगीत,अर्थशास्त्र,मेडिटेशन व ड्रामा आदि के बारे
में प्रशिक्षण दिया जाता है।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर),बुलन्दशहर में बच्चों के स्वास्थ्य
संबंधी समस्याओं के बारे में पूछा गया, तो सहायक अधीक्षक,राजकीय
सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), बुलन्दशहर द्वारा बताया गया कि सम्प्रेक्षण गृह
(किशोर), में किसी नियमित चिकित्सक की तैनाती नहीं की गयी है, लेकिन
डॉक्टर द्वारा साप्ताहिक विजिट की जाती है।
अपर जिला जज छाया शर्मा ने सहायक अधीक्षक नरेश कुमार यादव को
निर्देशित किया गया कि उपरोक्त के संबंध में आख्या कार्यालय विधिक सेवा
प्राधिकरण को भेजना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अंकित कुमार,मुन्तियाज अली
आदि उपस्थित रहें।
——–