रविवार को प्राधिकरण ने बेची 72 लाख के भूखंड व भवन,दिया कब्जा
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर प्राधिकरण द्वारा आनन्द विहार आवासीय योजना के एच-ब्लॉक में आयोजित प्रोपर्टी कैम्प में रविवार को कैम्प के चतुर्थ दिवस पर जन सामान्य द्वारा भवनों के क्रय हेतु उत्साह प्रदर्शित किया गया।
कैम्प में अलकनंदा अपार्टमेंट के तीन भवन कीमत लगभग 72 लाख, विक्रय किये गये एवम् 12 भवनों की रजिस्ट्री एवम् कब्जा भी प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवासीय योजना के भवनों की रजिस्ट्री का शुभारंभ करते हुए आज किये गये भवनों की रजिस्ट्री की प्रतिलिपि उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना वर्मा द्वारा स्वयं क्रेताओं के प्रदान किया गया।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने बताया कि प्रोपर्टी कैम्प का आयोजन 14 अक्टूबर तक है। प्राधिकरण कैम्प में पधारकर प्राधिकरण के निर्मित भवनों को क्रय करने प्राधिकरण के आवासीय एवं अनआवासीय भूखण्डों के क्रय की जानकारी प्राप्त करने क्रय किये जा चुके भवन-भूखण्डों की हाथों-हाथ रजिस्ट्री एवं कब्जा प्राप्त करने के सुनहरे अवसर का लाभ उठायें।
10 Comments