यूपीएसआईडीसी की बेहाल हालत देख डीएम चौकें,दिए सख्त निर्देश
1, औधोगिक कमेटी अध्यक्ष एन एन मिश्रा के अनुरोध पर मौके पर पहुचे डीएम ।
2, काफी समय से जलभराव से त्रस्त चल रहे थे औधोगिक क्षेत्र के उधमी ।
3, यूपीएसआईडीसी के अधिकारियो को जल्द व्यवस्था दुरुस्त कराने के दिए निर्देश ।
4, औधोगिक कमेटी काफी पुरानी मांग को पंख लगा गये डीएम ।
धौलाना।संजीव वशिष्ठ/आदित्य वशिष्ठ । काफी समय से औधोगिक क्षेत्र के उधमी कमेटी अध्यक्ष एन एन मिश्रा के नेतृत्व में यूपीएसआईडीसी में जलभराव , टूटी सड़के कीचड़युक्त पार्क व अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर शाशन प्रशासन से गुहार लगा रहे थे ।जिस पर डीएम हापुड़ अनुज सिंह ने संज्ञान लिया ।और शनिवार को धौलाना तहसील दिवस के उपरांत डीएम अनुज सिंह , सीडीओ उदय सिंह , एसपी नीरज कुमार जादौन सहित सरकारी अमले के साथ धौलाना की औधोगिक इकाई यूपीएसआईडीसी पहुचे । जहा उन्होंने सफाई व्यवस्था सहित उधमियों की विभिन्न समस्याओं का बारीकी से निरीक्षण किया । औधोगिक कमेटी के अध्यक्ष एन एन मिश्रा ने डीएम महोदय को अवगत कराया की औधोगिक क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या जल भराव है । जरा सी बरसात होने पर फेक्ट्रियो के सामने जलभराव हो जाता है । जिससे मालवाहक वाहन कीचड़ में फस जाते है । जो उधमियों के नुकसान का कारण बनता है । उन्होंने बताया की नंगला गांव के निकट से जल निकासी नाला निकलना है । लेकिन अभी तक नाला निकालने का कार्य अधर में लटका है । पूर्व में यहा तैनात रहे एसडीएम अरविन्द द्विवेदी ने इस कार्य को कराने में तेजी दिखाई थी । और सम्बंधित अधिकारियो को कड़े निर्देश जारी कर जल निकासी नाला निकालने को कहा था । जिससे कार्य में प्रगति भी आई । लेकिन अचानक उनका तबादला हो गया । और सब कुछ बीच में ही रुक गया । अब डीएम महोदय ने स्वयं संज्ञान लिया है । उम्मीद है जल्द ही सभी व्यवस्था दुरुस्त हो जाएंगी । वही डीएम अनुज सिंह ने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर यूपीएसआईडीसी के अधिकारियो को सभी व्यवस्था जल्द से जल्द पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए । साथ ही यूपीएसआईडीसी के संपूर्ण बजट को उधमियों की मुलभुत समस्याओं को दुरुस्त करने को कहा । डीएम महोदय के इस निर्देश पर धौलाना औधोगिक क्षेत्र के उधमियों ने उनका भार व्यक्त किया । इस दौरान एन एन मिश्रा ने कहा की अनुज सिंह पहले हापुड़ डीएम है जिन्होंने स्वयं उधमियों के बीच पहुच उनकी समस्या को सुना और विजिट की । अब औधोगिक क्षेत्र के सभी उधमियों को उम्मीद जगी है की उनकी सभी समस्यों का जल्द निराकरण हो जायेगा ।
7 Comments