यूपी में बहन बेटियां सुरक्षित,लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सुदृढ़,व्यापारियों से रंगदारी नहीं-सांसद भाटिया
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पश्चिम उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी व करनाल से सांसद संजय भाटिया ने
कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले जंगलराज कायम था परंतु योगी सरकार आने के पश्चात लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सुदृढ़ हुई है इसी स्थिति को आगे बरकरार रखने के लिए भाजपा को पुनः 2022 में सरकार बनानी होगी तथा उत्तर प्रदेश को एक मजबूत हाथों में सौंपना होगा।
भाटिया यहां भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर जिला कार्यसमिति की बैठक को
को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी व्यापारी सुरक्षित नहीं थे तथा हर जिले में भू माफियाओं का बोलबाला था परंतु आज स्थिति इससे बिल्कुल विपरीत है बहन बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं व्यापारियों से कोई रंगदारी का मामला सुनने में नहीं आता तथा भूमाफिया जमींदोज हो चुके हैं भारत माता की जय तभी संभव है ,जब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार तथा केंद्र में मोदी सरकार रहेगी ।
जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी संजय भाटिया ने कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका है सभी पदाधिकारियों को अपने कार्यकर्ताओं व बूथ अध्यक्ष तथा सेक्टर प्रभारी और सेक्टर संयोजकओं के साथ समन्वय स्थापित कर पहले पायदान से कार्य करना प्रारंभ करना होगा तथा पन्ना प्रमुख जो भी कार्यकर्ता बनेगा चुनावी रूप से उसका कार्य बहुत महत्वपूर्ण है ।
जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि जिले का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिन-रात पूर्ण रूप से संगठन में चुनाव के कार्य में लगा हुआ है तथा निश्चित ही 2022 में भाजपा पुनः एक बार विजय परचम लहराएंगे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मोहन सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्याम इंद्र त्यागी, यशपाल सिंह सिसोदिया ,राजेश शर्मा,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, राजीव सिरोही ,शिव ओम तोमर, डॉक्टर नीलम सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष कपिल एसएम , ललित मोदी , पिंकी त्यागी, कविता बाना , अमित सिवाल जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा डॉ पायल गुप्ता ,जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ट रहे।
6 Comments