यूपी पुलिस परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए डीएम को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से की निरस्त करनें की मांग
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।
यूपी में सकुशल संपन्न हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए
अभ्यार्थियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से जांच की मांग की।
सोमवार को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम प्रेरणा शर्मा को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि उ०प्र० पुलिस कॉस्टेबल की परीक्षा 17 व 18 फरवरी में सम्पन्न हुई है। उसमें विभिन्न स्तर पर घांधली के साक्ष्य मिले है। जिससे कि हम गरीब परिवार के बच्चे उ०प्र० कॉस्टेबल की मेरिट से बहार हो जायेगा और हमारा भविष्य अंधकार में हो जायेगा। उ०प्र० सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी नेतृत्व में बेहतर प्रशासन का कार्य कर रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री इस मामले में संज्ञान लेकर उ०प्र० पुलिस कॉस्टेबल परीक्षा निरस्त करनें की मांग की।