युवा वैज्ञानिक मौ नदीम मेरठ कॉलेज इनवर्टरस क्लब का कोऑर्डिनेटर किया नामित
हापुड़। बाबूगढ़ थाना छेत्र के गांव नली हुसैनपुर के रहने वाले
मौ नदीम युवा वैज्ञानिक ने फिर एक बार हापुड जिला नही बल्कि उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया
विज्ञान प्रसार (भारत सरकार )से संबंधित विज्ञान क्लब का नेटवर्क (विपनेट) की तरफ मेरठ कॉलेज इनोवेटरस क्लब के युवा वैज्ञानिक मौ नदीम को कोऑर्डिनेटर में नाम चयनित हुआ है
आपको बताते चले कि युवा वैज्ञानिक नदीम की उम्र 21वर्ष हुई है और उत्तर प्रदेश में वो इकलौते कोऑर्डिनेटर है जो इतनी कम उम्र में उन्हें ये नियुक्त किया गया है उनका कहना है कि आने वाले समय में मेरठ कॉलेज इनवर्टर क्लब से बच्चों की एक्टिविटी जोड़कर और उन्हें समय-समय पर विज्ञान की तकनीक से रूबरू कराना है जिससे हमारा समाज हमारा राज्य हमारा देश तकनीकी क्षेत्र में विश्व स्तर नंबर बने वैज्ञानिक मो नदीम ने इतनी कम उम्र में बहुत सारे अवार्ड अपने नाम भी किए हैं बाल वैज्ञानिक, युवा वैज्ञानिक, राज्य स्तर सिल्वर मेडल, वैज्ञानिक साहस, व राष्ट्रीय अन्वेषक, अनेको अवार्ड से अपने जिला/मंडल/राज्य का नाम रोशन किया है
युवा वैज्ञानिक मौ नदीम एमएससी फिजिक्स मेरठ कॉलेज के स्टूडेंड है शिक्षकों ने भी नदीम को बधाई दी है
6 Comments