News
युवतियों व महिलाओं के अश्लील फोटों एडिट कर फेसबुक पर वायरल करनें वाला फरदीन गिरफ्तार
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में युवतियों व महिलाओं के अश्लील फोटों एडिट कर व विशेष धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट
फेसबुक पर वायरल करनें वाला फरदीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार फरदीन उर्फ कलवा पुत्र नाजिम निवासी ग्राम ठेरा थाना बहादुरगढ़ विशेष धर्म व युवतियों – महिलाओं अश्लील फोटो गलत कमेन्ट्स के साथ फेसबुक पर पोस्ट करता था।
थाना प्रभारी सुमन सिंह ने बताया कि विशेष धर्म व महिलाओं के अश्लील फोटो गलत कमेन्ट्स के साथ फेसबुक पर पोस्ट करने वाले फरदीन को सदरपुर पैट्रोल पम्प के सामने से गिरफ्तार किया गया है । जिससे पूछताछ की जा रही हैं ।
5 Comments