युवतियो पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव
इंदिरापुरम। शुक्रवार को इंदिरापुरम पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में धर्म छिपाने और बहनों से दोस्ती कर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के आरोप में युवतियों के बयान भी दर्ज किए. वहीं, दंपती ने भी मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार किया है। इसके बाद पुलिस ने युवक को जेल नहीं भेजा।
मूल रूप से बागपत में रहने वाले दंपती की छोटी बेटी का परिचय कंपनी के एक युवक से हुआ था। दोनों के बीच बातचीत के बाद वे घर जाने लगे। महिला का आरोप है कि कुछ साल पहले दो बेटियां और एक युवक उसे जबरन गांव ले गया। वहीं पुश्तैनी मकान 17 लाख रुपए में बिक गया। खाते में पैसे जमा करने के कुछ दिन बाद वह बैंक गई तो तीन लाख रुपए ही शेष देख चौंक गई।
डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्रा का कहना है कि दोनों बच्चियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। दोनों ने कहा कि युवक का नाम और धर्म सही है। परिवार के लोग उसके बारे में पहले से जानते थे। धर्मांतरण के दबाव की कोई घटना नहीं है। पारिवारिक कलह और प्रताड़ना के चलते मां और पिता ने तहरीर दी थी। उस आधार पर आरोपी को जेल नहीं भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
3 Comments