युवक के रेप में फंसे होने की बात कहकर दो लाख रुपए की साइबर ठगों ने की डिमांड
युवक के रेप में फंसे होने की बात कहकर दो लाख रुपए की साइबर ठगों ने की डिमांड
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र निवासी एक युवक को रेप के आरोप में पकड़े जाने की बात कहकर साईबर ठगों ने दो लाख रुपए की डिमांड कर ठगी का प्रयास किया।
सिंभावली गांव बक्सर निवासी महिला ने बताया कि उसके पति दूसरे राज्य में नौकरी करते हैं। वही एक बेटा गाड़ी चलाता है। महिला का कहना है कि दोपहर को उसके मोबाइल पर कॉल आई। जिसने अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए बेटे की दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तारी होने की बात
उससे कही। पहले तो आरोपी की बात सुनकर वह सकते में आ गई।
आरोपी ने बेटे का नाम निकालने के लिए उससे दो लाख रुपये की मांग की और बैंक खाते की जानकारी देकर पैसे उसमें ट्रांसफर करने के लिए कहा। उसने बेटे के मोबाइल पर कॉल की। जिसने बताया कि वह सकुशल है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि इस तरह की कॉल करने वाले लोगों के झांसे में नहीं आना चाहिए। पहले अपने परिजन से बात कर मामले की तस्दीक करें, उसके बाद ही कार्रवाई करें।