मौज मस्ती के नाम पर बच्चे कर रहे अपनी जान के साथ खिलवाड़
हापुड़। मौज मस्ती में मशगूल बच्चे जान हथेली पर रख करतब कर रहे हैं। हापुड़ के आनंद विहार में बाइकों के खतरनाक स्टंट, ई रिक्शाओं की छत पर बैठकर करतब और एक ही बाइक पर पांच-पांच युवाओं को सफर करते देखा गया है। पुलिस भी त्योहार के चलते नहीं टोक रही है।
यातायात के नियमों को लेकर सालभर पुलिस अभियान चलाती है। स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर, बच्चों को नियमों का पाठ पढ़ाती है। लेकिन ईद को खुशियां मनाने के लिए घर से मौज मस्ती करने की बात कह निकलने वाले बच्चे और युवा जान संकट में डालकर करतब कर रहे हैं। आनंद विहार में पार्क के पास ई-रिक्शा में करीब 9 बच्चे सवार थे, जिसमें सभी की उम्र 12 से 14 साल थी। कुछ बच्चे छत पर भी बैठे थे, वहीं आनंद विहार के बाहरी छोर पर ऊपर लगे शटर में टकराने से किसी तरह बच्चे बचे।
5 Comments