मोबाइल फोन, सीयूजी नंबर व फ्यूल कार्ड अपने साथ ले जाना पर एंबुलेंसकर्मियों सहित 38 पर एफआईआर दर्ज
हापुड़।
जनपद में अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल करनें और मोबाइल फोन, सीयूजी नंबर व फ्यूल कार्ड अपने साथ लें जानें वाले 38 एंबुलेंसकर्मी व
एमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल टेक्निशियन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई हैं।जिससे एंबुलेंसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
जनपद में संचालित एंबुलेंस 108,102 के जिला प्रभारी वंशदीप चौधरी ने बताया कि कोरोना काल के बावजूद 25 जुलाई को एंबुलेंस 108,102 पर तैनात चालक व एमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल टेक्निशियन हड़ताल पर चले गए थे। 28 जुलाई को एंबुलेंस पर उपलब्ध मोबाइल फोन, सीयूजी नंबर व फ्यूल कार्ड भी वह अपने साथ ले गए थे। हड़ताल के चलते एंबुलेंस सेवा बंद हो जाने के कारण मरीजों का जीवन भी खतरें में पड़ गया था। आपातकाल की स्थिति में सीयूजी नंबर पर फोन काल करने वाले मरीजों के तिमारदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस कारण चिकित्सा विभाग स्वास्थ्य सेवाएं देने में असहाय हो गया था। इस मामले में उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी थी।
थाना हापुड़ देहात प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुनील, नैम सिंह, राघवेंद्र, विकाश, रंजीत, मुनीश कुमार, आकाश कुमार, आदिल खान, ब्रजेश कुमार, दिनेश कुमार, मुनीश कुमार, सचिन कुमार, मोहम्मद माजिद, विनय कुमार, विश्वनाथ सिंह, रविंद्र कुमार, राजेश सहित 38 के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
3 Comments